जिला पंचायत बार्ड मे 46करोड़ का बजट मंजूर

जिला पंचायत बोर्ड में 46 करोड़ का बजट मंजूर

------------/-----------

जिला पंचायत : 46 करोड़ का बजट मंजूर


सदस्यों के बहिष्कार के बावजूद पारित, गत वर्ष के संशोधित बजट का भी हुआ अनुमोदन


देवरिया। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में शनिवार को वित्तीय सत्र 2019-20 के लिए सदस्यों ने 46 करोड़ नौ लाख रुपये के प्रस्तावित बजट को मंजूरी दी। जिला पंचायत को विभिन्न मदों से यह आय होगी, जिसे प्रशासनिक व निर्माण कार्यों पर खर्च किया जाएगा। इस दौरान वर्ष 2018-19 के 59 करोड़ 24 लाख रुपये के संशोधित बजट का भी अनुमोदन किया गया। अधिकांश सदस्यों के बहिष्कार के बावजूद डीएम ने कार्यवाही को पूरा कराया।


दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली बैठक का अधिकांश सदस्यों ने बहिष्कार किया। वह 23 फरवरी को सदस्यों के विरोध के कारण स्थगित हुई बैठक को बिना वार्ता आनन-फानन में बुलाने का विरोध कर रहे थे। उनकी मांग थी कि पहले अधिकारी उन्हें संतुष्ट करें, फिर बैठक कराएं। करीब एक बजे पहुंचे बतौर अध्यक्ष डीएम अमित किशोर से भी सदस्यों ने आपत्ति दर्ज कराई। एएमए उमेश चंद्र पटेल ने नियमों के हवाले से बताया कि उत्तर प्रदेश जिला पंचायत (कार्यवाही का संचालन) नियमावली 1962 की धारा 9 (3) के अंतर्गत यह व्यवस्था है कि अगर एक बार बैठक स्थगित हो गई तो उसी बैठक को दोबारा बुलाने पर कोरम पूरा करने की बाध्यता नहीं है। नियमों के आधार पर डीएम ने बैठक की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट