चेक भुनाने गए पत्रकार और उनके भाई की पिटाई

 गौरीबाजार। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा इंदूपुर में शनिवार की दोपहर में एक चेक भुनाने गए पत्रकार और उनके भाई पर मनबढ़ों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडे से पिटाई में जख्मी दोनों ने सीएचसी पर उपचार कराया। मामले में शाखा प्रबंधक समेत तीन नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


गौरीबाजार निवासी पत्रकार योगेश सिंह शनिवार को दोपहर में राजकीय महाविद्यालय इंदूपुर का एक चेक भुनाने के लिए रुद्रपुर रोड पर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इंदूपुर शाखा में गए थे। चेक पास कराने के दौरान शाखा प्रबंधक दिग्विजय सिंह उनके बेटे अनिल सिंह से 13 वर्ष पुराने लोन को लेकर उलझ गए। सूचना पाकर थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। बताते हैं कि एसओ के जाने के बाद जब योगेश सिंह, बेटे मनोज सिंह व अनिल सिंह बैंक से बाहर आने लगे, तभी शाखा प्रबंधक के इशारे पर पहुंचे कुछ युवकों ने लाठी-डंडे और रॉड से हमला कर दिया। सूचना पाकर यूपी-100 की टीम मौके पर पहुंची तो हमलावर भाग गए। घायलों ने नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया। योगेश सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी और फोन पर डीएम-एसपी को अवगत कराया है। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, छानबीन की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट