शिवरात्रि को लेकर बाबा बैधनाथ और पार्वती मंदिर का पंचशूल उतारा गया

बिहार से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

देवघर ।। देवघर में आयोजित होने वाले शिवरात्रि पर्व को लेकर बाबा बैद्यनाथ और पार्वती मंदिर के शिखर से पंचशूल उतारा गया। ज्ञात हो कि इस वर्ष सोमवार यानि 4 मार्च को शिवरात्रि है। परंपरा के अनुसार शिवरात्रि के दो दिन पहले बाबा बैद्यनाथ और पार्वती मंदिर से पंचशूल उतारा जाता है और अगले दिन पंचशूल की साफ-सफाई कर वापस इसे मंदिर के शिखर पर लगा दिया जाता है। इसके पूर्व मंदिर परिसर स्थित अन्य सभी मंदिरों के पंचशूल को भी उतार कर मंदिर कार्यालय में रखा गया है। शनिवार दोपहर को मंदिर के भंडारी ने दोनों मंदिरों के पंचशूल को उतारा। इस दौरान पंचशूल को स्पर्श करने के लिए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। कल यानि रविवार को सभी पंचशूल की विधिवत पूजा कर मंदिर के शिखर पर लगाया जाएगा। पंचशूल उतरने के बाद बाबा और पार्वती मंदिर का गठबंधन भी आज से बंद हो गया। अब पंचशूल लगने के बाद ही गठबंधन शुरू होगा। हर साल शिवरात्रि के दो दिन पूर्व दोनों मंदिरों से पंचशूल उतार कर उसकी सफाई व विशेष पूजा कर मंदिर के शिखर पर लगाया जाता है। यह परंपरा वर्षाें से चली आ रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट