युवक मंगल दल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कई टीमो ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा।

सोनभद्र के संवाददाता ज़मीर अंसारी हिंदी समाचार 

 सोनभद्र। युवक मंगल दल व जय माँ भवानी स्पोर्टिंग क्लब अतरौलिया के संतयुक्त तत्वावधान में घोरावल ब्लॉक के अतरौलिया राजा गांव में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।प्रतियोगिता का उद्धघाटन मैच के मुख्य अतिथी अपना दल युवा मंच घोरावल के ब्लाक अध्यक्ष अरुण सिंह पटेल,विशिष्ट अतिथी ग्राम प्रधान सीमा देवी और क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री चन्द्रशेखर सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से किया।उद्घाटन मैच  परही और सरौली के बीच में खेला गया जिसमें परही ने सरौली को 19 के मुकाबले 50 अंक अर्जित कर सरौली को हराकर उद्घाटन मैच जीता।वाराणसी,इलाहाबाद समेत कई जनपदों की टीमो के मैच का आयोजन कल किया जाएगा। आयोजन समिति के प्रमुख युवक मंगल दल  घोरावल ब्लाक प्रभारी मनोज कुमार दीक्षित ने विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों एवं आये हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उप निरीक्षक उदय नारायण सिंह यादव , अंकित सिंह कांस्टेबल आनन्द वर्मा राकेश पाण्डेय आनन्द दीक्षित बच्चेलाल पटेल बाबूलाल मातुकधारी राजकुमार वर्मा वीरेंद्र कुमार सूर्यभान रामकैलाश यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट