टैक्टर टाली के ठोकर से बाइक सवार चोटिल व बच्ची की मौत

देवरिया ।। देवरिया जनपद सदर कोतवाली के पुरंवा चौराहे पर टैक्टर ट्राली की ठोकर से बाईक सवार दो लोग घायल, बैतालपुर निवासी भरत मद्धेशिया अपनी लङकी को लेकर प्रदर्शनी मे लगे दुकान पर आ रहे थे अभी पुरंवा चौराहे पर पहुंचे थे कि तेज रफ्तार मे आ रहा ट्रेक्टर टाली ने ठोकर मार दिया जिससे बाईक चालक घायल हो गया ,वही बच्ची की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाङी को कब्जे मे लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट