73,महिला सिपाहियों की थाने पर हुई तैनाती

देवरिया। पुलिस विभाग को 73 महिला कांस्टेबल मिली हैं। सभी की तैनाती जनपद के विभिन्न थानों पर कर दी गई है। सर्वाधिक तैनाती सदर कोतवाली में हुई है। इसके अलावा सभी लार थाना और सलेमपुर कोतवाली में अधिक संख्या में महिला कांस्टेबल भेजी गई हैं।

एसपी एन. कोलांचि ने बताया कि ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जिले में 73 महिला कांस्टेबल ने ज्वाइन किया है। सभी महिला कांस्टेबल से उनके पसंदीदा थाना चुनने का विकल्प दिया गया था। महिला कांस्टेबल ने जिस थाने पर जाना चाहा, वहां उनकी तैनाती कर दी गई है। चूंकि पहली बार उनकी थाने पर पोस्टिंग की जा रही है, इसलिए वहां उनके कार्यों को देखा जाएगा और समीक्षा की जाएगी। बेहतर कार्य करने वाली महिला कांस्टेबल को अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाया जाएगा। सोमवार को एसपी की ओर से जारी सूची में सर्वाधिक 13 महिला कांस्टेबल सदर कोतवाली को मिली हैं। इसके बाद सलेमपुर कोतवाली के लिए नौ और लार थाने को आठ महिला कांस्टेबल मिली हैं। रामपुर कारखाना और गौरीबाजार थाने में चार-चार की तैनाती की गई है। बनकटा, खामपार, भाटपाररानी, भटनी, भलुअनी, बरहज, मईल, खुखुंदू, रुद्रपुर, मदनपुर और एकौना थाने पर भी महिला कांस्टेबलों की तैनाती की गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट