मोबाइल चोर की पिटाई कर पुलिस को सौपा

खुखुंदू। कस्बे के एक मोबाइल की दुकान पर मोबाइल चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर के आधार पर एक चोर को पकड़ लिया गया। लोगों ने पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया। दुकान पर चोरी करते हुए चोर का वीडियो भी वायरल हो गया है। थानाक्षेत्र के सुकरौली गांव निवासी हरिवंश कुशवाहा की कस्बे में जूनियर हाईस्कूल मोड़ के पास दुकान है। उसके दुकान से एक मोबाइल चोरी हो गया। सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते हुए चोर की तस्वीर कैद हो गई। सोमवार को वह कस्बे में दिखाई पड़ा। उसे पकड़कर पूछताछ करने पर उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली। उधर नाराज लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। इंस्पेक्टर परमाशंकर यादव ने बताया कि चोर की शिनाख्त की गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट