पुनः बहाली सहित अन्य मांगो को ले कर शिक्षा मित्रो ने दिया ज्ञापन

देवरिया। पुन: समायोजन और सहायक अध्यापकों की तरह वेतन दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर जिले के शिक्षामित्रों ने सोमवार को सुभाष चौक पर धरना दिया। तीन घंटे तक चले धरने के बाद वह सिविल लाइन मुख्य मार्ग से होते हुए कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन करते हुए आए। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एडीएम वित्त सीताराम गुप्त को सौंपा।

प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले आयोजित धरने में जिलाध्यक्ष मनोज सिंह चंदेल ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों के साथ लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है। शासन की ओर से केवल आश्वासन दिया जा रहा है। पांच फरवरी तक हमारी मांगों संदर्भ में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तो लखनऊ में प्रदर्शन करेंगे। शशांक शेखर सिंह ने कहा कि उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर सरकार शिक्षामित्रों के गुस्से को शांत करना चाहती है। लेकिन अब शिक्षामित्र सरकार के नाटक को समझ चुके हैं। विद्यानिवास यादव ने कहा कि सरकार फूट डालो-राज करो की नीति के तहत काम कर रही है। धरने को जिला संरक्षक संजय पांडेय, प्रमोद मणि, सच्चिदानंद राव, रामयोगेंद्र भारती, देवेश तिवारी, चंद्रशेखर सिंह आदि ने संबोधित किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट