मैच में विजेता बना भदोही हरियाणा के विकलांगो ने जीता दिल

सुरियावां ।। सुरियावा क्षेत्र के मेढ़ी मैदान में तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समित के तत्वावधान में  राज्यस्तरीय क्रिकेट  प्रतियोगिता के ग्यारहवे दिन मंगलवार को भदोही का मुकाबला हरियाणा के दिव्यांगो के बीच खेला गया ,भदोही की टीम ने सात विकेट से हरियाणा के दिव्यांगो को हरा दिया किन्तु मेढ़ी मैदान पर पहली बार खेल दिव्यांगो की टीम आकर्षक का केंद्र रही हरियाणा के कैप्टन ने टॉस जीता टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा से आयी दिव्यांगो की टीम निर्धारित पन्द्रह ओवरो में सभी विकेट खोकर 89 रनों पर सिमट गयीं जिसमे पवन तेवतिया ने सबसे ज्यादा 34 रन व बाबूलाल यादव से 25 रन बनाए भदोही की धारदार गेंदबाजी के चलते चार बल्लेबाज खाता नही खोल पाए जबकि अन्य चार बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नही छू पाए, 19,19  रनों का योगदान किया , भदोही के सचिन को चार विकेट मिले जबकि अजय व विशाल को दो,दो  विकेट मिले 90  रन बनाने का लक्ष्य प्राप्त करने को जवाब में खेलने उतरी भदोही की टीम ने 13 वे ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया ,भदोही के बल्लेबाज सचिन 26  अजय 25 व प्रकाश ने 15 रन बनाए,हरियाणा के गेंदबाज कमल सैनी व पवन तेवतिया को एक एक विकेट मिले ।इस दौरान पूरा स्टेडियम दर्शको से भरा रहा ,चौके छक्के पर दर्शक तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते रहे ।इस मौके पर संजय श्रीवास्तव अमर बहादुर सिंह,विजय शंकर राय,जमींदार बिन्द, राजमणि पांडेय ,राज कुमार सरोज,वसीम अंसारी ,जेपी सिंह,दिनेश यादव,शशि यादव,विनोद कुमार,रामजीत यादव आदि बहुत से लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट