वाराणसी लोहता हत्याकांड का अब तक नहीं हुआ खुलासा पीड़ित ने लगाई न्याय के लिए राज्य मंत्री से गुहार

वाराणसी लोटा थाना अंतर्गत 21 जनवरी को स्थानीय क्षेत्र के चंदापुर गांव के रहने वाले 19 वर्षीय मोनू राजभर की हत्या कर हत्यारों ने स्वयं को केराकत पुर छावनी रेलवे लाइन के समीप फेंक कर फरार हो जाने पर लोहता थाने में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था इसके बावजूद आज तक परिवार को न्याय नहीं मिला न्याय की गुहार लगाने हेतु पीड़ित के परिवार के लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री शिवपुर विधायक अनिल राजभर से गुहार लगाई है आज पीड़ित परिवार के घर दोपहर को स्थानीय विधायक राज्य मंत्री अनिल राजभर अपने लाव लश्कर के साथ पीड़ित के घर चंदापुर पहुंचे और सांत्वना देते हुए कहा कि यह जगन हत्या है हत्यारोपी बच नहीं पाएंगे उन्होंने इस प्रकरण में थाना अध्यक्ष लोहता राकेश सिंह को तलब किया और इस जघन्य हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए आदेशित किया और उन्होंने मृतक के पिता  खनझाटी राजभर को आश्वस्त किया कि अब किसी भी कीमत पर हत्या रोपी बच नहीं सकते पुलिस पर भरोसा करें आप लोगों को न्याय मिलना चाहिए इस मौके पर भाजपा नेता छोटे लाल पटेल विजय राज यादव राम आसरे राजभर राजेश राजभर बुलंदी राजभर भानु संकर पटेल मुख्य रूप से मौजुद थे 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट