टककर लगते ही नीलगाय की हुई दर्दनाक मौत नहीं पहुंचा वन विभाग का कोई अधिकारी

सोनभद्र के संवाददाता ज़मीर अंसारी हिंदी समाचार 

सोनभद। चोपन थाना  क्षेत्र अन्तर्गत वाराणसी शक्तिनगर राज मार्ग स्थित अवईं के समीप अनिल शुक्ला के घर के समीप मंगलवार सुबह सवेरे  नील गायो का झुण्ड सडक पार कर रहा था कि तभी अचानक उनके झुंड से एक नीलगाय को तेज रफ्तार जा रही गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि नीलगाय सड़क के पास ही गिर पड़ी और काफी देर तक तड़पती रही जब स्थानीय लोगों ने तड़पती नीलगाय को देखा तो तत्काल वन विभाग के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई।

 जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल नीलगाय को अपने कब्जे में लेकर वन विभाग पहुंच गई। जिसके वाद घायल नीलगाय का उपचार चल रहा है वहीं दूसरी ओर स्थानीय ग्रामीण नीलगाय के आतंक से खासा परेशान रहते हैं उनका कहना है कि अक्सर नील गायों का झुंड उनके खेतों को काफी बड़ा नुकसान पहुंचाता है जिस कारण वह हमेशा परेशान रहते हैं वहीं दूसरी ओर नीलगाय अक्सर सड़क के मध्य आ जाती है जिस कारण हाईवे पर बड़ी दुर्घटना का भी कारण बन रहता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट