ए एन एम कार्य को समय से पूरा करते हुए लक्ष्य हासिल करें

हरहुआ ।। ग्रामीणों के स्तर पर जन स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बनाने में ए एन एम् समय से कार्य करते हुए लक्ष्य को पूरा करें। उक्त बातें हरहुआ पीएचसी पर आयोजित बैठक में चिकित्सा प्रभारी डॉ0 आर0 के0सिंह ने कही। आयुष्मान गोल्डेन बनवाने और बने कार्ड को उपलब्ध कराते हुए जागरूक करें।मातृ बन्दन योजना के तहत गर्भवती माँ का फार्म कर उन्हें मिलने वाली 5 हजार सहयोग राशि से लाभान्वित कराएं साथ ही साथ एम् आर कैम्पेन में शेष लोगों को लाभान्वित कराने का कार्य एएन एम समय से पूरा करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट