सहारा वृद्धाश्रम मेंं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन


 रोहतास।रोटरी क्लब ऑफ नारायण, जमुहार एवं रोटरी क्लब ऑफ सासाराम के संयुक्त तत्वाधान में सहारा वृद्धाश्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 35 से अधिक वृद्धजनों की विभिन्न स्वास्थ्य जांच की गई।

शिविर में मुख्य रूप से रक्तचाप (ब्लड प्रेशर), शुगर लेवल, नेत्र जांच तथा भौतिक चिकित्सा (फिजियोथेरेपी) जैसी सेवाएं प्रदान की गईं। इसके अतिरिक्त सभी वृद्धजनों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क परामर्श भी दिया गया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ नारायण के अध्यक्ष रोटेरियन त्रिविक्रम नारायण सिंह ने दोनों क्लबों के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, "ऐसे मानवीय प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने में अहम भूमिका निभाते हैं और हम सभी को इस दिशा में मिलकर कार्य करते रहना चाहिए।"

कार्यक्रम के समन्वयक रोटरी क्लब नारायण के सचिव डॉ. मयंक कुमार राय एवं रोटरी क्लब सासाराम से रोटेरियन संजय त्रिपाठी रहे। दोनों क्लबों के सदस्यों की सक्रिय सहभागिता से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग हेतु नारायणा रोटरी ने प्रोफेसर डॉ अवनीश रंजन को विशेष आभार और धन्यवाद दिया। इस मौके पर सहयोगी के रूप में डॉ विवेक, डॉ सुषमा , सुश्री सुमन, डॉ मोमिता जिन्होंने संपूर्ण जांच व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट