अम्बेडकर प्रतिमा को लेकर मारपीट पथराव

जजंसा थाना अंतर्गत भटौली गांव मे देहलीविनायक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास विवादित जमीन पर रविवार को अम्बेडकर प्रतिमा स्थापित करने को लेकर जमकर मारपीट और पथराव हुआ स्थिति नियन्त्रित करने के लिए पुलिस ने लाठी भाजकर उपद्रवीयो को खदेड़ा पथराव मे छह पुलिस कर्मी और ग्रामीण घायल हुए पुलिस चार आरोपीयो को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है जंसा पुलिस ने बगैर अनुमति स्थापित की जा रही अम्बेडकर प्रतिमा कब्जे मे ले लिया है भटौली गांव निवासी शिवकुमार राम अपने जमीन पर कमरे का निर्माण कराना चाहते थे गाव के ही अन्य लोग उक्त जमीन को ग्राम समाज बताकर उसपर अम्बेडकर प्रतिमा स्थापित कराना चाहते थे शिवकुमार का आरोप है कि जमीन का बैनामा उन्होंने गांव की मालती तिवारी से कराया है जिसे आरोपी जबरन हड़पना चाहते है मौके पर पहुंचे पुलिस दोनो पक्षो को समझा-बुझाकर वापस लौटा दिया था लेकिन इसी बीच कुछ लोग अम्बेडकर की प्रतिमा को लेकर  मौके पर पहुंचे और विवादित जमीन पर स्थापित करने लगे पुलिस ने जब अम्बेडकर की प्रतिमा को स्थापित करने पर नाराजगी जताई तो विरोध मे पथराव शुरू कर दिया पथराव मे रामेश्वर चौकी प्रभारी अजय दूवे दरोगा अजय यादव के साथ ही चार अन्य पुलिस कर्मी और ग्रामीण घायल हो गए इस संबंध मे जंसा थाना अध्यक्ष ने बताया कि विवादित जमीन पर प्रशासन की अनुमति के बगैर अम्बेडकर प्रतिमा स्थापित करने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट