जीरापुर में व्यापारिक प्रतिष्ठानो में सिलसिलेवार चोरी की घटनाओ का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

राजगढ़ ।। राजगढ़ जिले मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम करने चलाई जा रही मुहिम के तहत अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक शर्मा के निर्देशन में एवं एस.डी.ओ.पी. महोदय खिलचीपुर श्री आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना जीरापुर क्षेत्र अंतर्गत व्यापारिक प्रतिष्ठानो में सिलसिलेवार चोरी की घटनाओ  का मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने में बडी सफलता  मिली है ।

कस्बा जीरापुर में व्यापारिक प्रतिष्ठानो में लगातार चोरी की घटनाओ को रोकना पुलिस के लिये चुनौती बन गई थी कस्बा जीरापुर में विगत तीन माह में छः व्यापारिक प्रतिष्ठानो पर चोरी की घटना हुई थी चोर के द्वारा बडे ही शातिर तरीके से घटना को अंजाम दिया जा रहा था । जिसमे 1. दिनांक 26.02.2024 को कपडा व्यापारी रमेश चन्द्र गुप्ता की कपडे की दुकान बुधवारिया बाजार में चोरी की घटना को अंजाम दिया

2. दिनांक 09.04.2024 को बुधवारिया बाजार में कपडा व्यापारी विशाल गुप्ता की कपडे की दुकान  मे चोरी की घटना को अंजाम दिया*

3.दिनांक 04.05.2024 को छापीहेडा नाका पर किराना व्यापारी सुरेशचन्द्र गुप्ता की किराना दुकान मे चोरी कर घटना को अंजाम दिया

4. दिनांक 17.05.2024 को भगवानसिंह तोमर के छापीहेडा नाका हीरो शोरूम में

5. दिनांक 18.05.2024 को सीमेन्ट कारोबारी जगदीशचन्द्र गुप्ता परोलिया वाले की दुकान मे

6. बुधवारिया बाजार में किराना कारोबारी रामगोपाल सोनी की दुकान में चोरी कर घटना को अंजाम दिया है ।

 *तरीका वारदात* – चोर के द्वारा दिन में रैकी करके उन्ही दुकानो को टारगेट किया जाता था जिन दुकानो में चोरी करने के लिये आसानी से पीछे से घुसा जाए चोरी करने के लिये चोर रात में टारगेट दुकान पर पहुँचकर वही पडे हुए किसी सरिये या सब्बल से पीछे के दरवाजे का ताला या खिडकी की जाली निकालकर चोरी की जाती थी । चोर के द्वारा दुकान के मैन दरवाजे को टारगेट नही किया जाता था पीछे के दरवाजे या खिडकी को टारगेट करता था क्यो कि पीछे का दरवाजा या खिडकी पर ज्यादा मजबूती नही होती थी । दुकान पर पहुँचने के बाद चोर के द्वारा वहां पडे हुए किसी खाली बोरी,पालिथीन व छाते से अपने शरीर को कवर करता था जिससे उसका चेहरा व हुलिया कैमरे में नही आ सके दिनांक 09.04.2024 को बुधवारिया बाजार में कपडा व्यापारी विशाल गुप्ता की कपडे की दुकान मे चोरी करने से पहले चोर ने छत पर अपने कपडे उतार दिये कपडा दुकान से कोट पेन्ट पहनकर छाता लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया ।

*घटना* – समस्त चोरी की घटनाओ के सीसीटीव्ही फूटेज प्राप्त हुए दिनांक 18.05.2024 को सीमेन्ट कारोबारी जगदीशचन्द्र गुप्ता की दुकान पर चोरी की संपूर्ण घटना सीसीटीव्ही फूटेज में कैद हो गई । चोरी करने के बाद चोर जिन रास्तो से वापस गया उन सभी जगह का सीसीटीव्ही फूटेज प्राप्त किया गया सीसीटीव्ही फूटेज से प्राप्त वीडियो को कस्बे में पुलिस के विश्वसनिय मूखबिरो को दिखाया गया जिनके  द्वारा हुलिया अनुसार संदेही  लोगो के नाम बताये गये पुलिस के द्वारा संदेहीयो से व मौहल्ले वालो से पूछताछ पर वीडियो मे दिख रहे व्यक्ति का लोकेश पिता बद्री विश्वकर्मा निवासी बिजली आफिस के पीछे जीरापुर का होना बताया लोकेश विश्वकर्मा के घर पहुँचकर पता किया तो घरवालो ने बताया कि वह तीन चार दिन से इंदौर गया हुआ है संदेही लोकेश विश्वकर्मा को पकडकर जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया की वह उन्ही दुकानो को टारगेट किया जाता था जिन दुकानो में चोरी करने के लिये आसानी से पीछे से घुसा जाए चोरी करने के लिये चोर रात में टारगेट दुकान पर पहुँचकर वही पडे हुए किसी सरिये या सब्बल से पीछे के दरवाजे का ताला या खिडकी की जाली निकालकर चोरी की जाती थी । चोर के द्वारा दुकान के मैन दरवाजे को टारगेट नही किया जाता था पीछे के दरवाजे या खिडकी को टारगेट करता था क्यो कि पीछे का दरवाजा या खिडकी पर ज्यादा मजबूती नही होती थी । वह इंदौर में काम करता है और चोरी करने के दो तीन दिन पहले इंदौर से आता था और चोरी करके अगले सुबह वापस इंदौर चला जाता था इस प्रकार थाना जीरापुर पुलिस को सीसीटीव्ही कैमरो की मदद से कस्बा जीरापुर के व्यापारिक प्रतिष्ठानो मे चोरी करने वाले आरोपी लोकेश पिता बद्री विश्वकर्मा निवासी बिजली आफिस के पीछे जीरापुर  को पकडने में सफलता प्राप्त हुई

*अपील*-  सभी जिलेवासी व जिल के प्रतिष्ठित लोगो से पुलिस की अपील है कि वह अपने घर व दुकानो मे ज्यादा से ज्यादा सीसीटीव्ही कैमरे लगवाये जिससे घटनाओ की रोकथाम व ट्रेस करने में आसानी हो सके

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट