ईसाई धर्म का होकर कांग्रेस प्रत्याशी एससी एसटी के लिए आरक्षित सीट से लड़ रहे चुनाव--संतोष कुमार

हजारों हजार लोगों का करा चुके हैं धर्म परिवर्तन

"हाई कोर्ट तक पहुंच कर कांग्रेस प्रत्याशी के विरुद्ध बसपा प्रत्याशी ने मामला दर्ज कराने की कही बात"

सूत्रों की माने तो ईसाई धर्मावलंबी (भीम आर्मी) को फंडिंग कर दलित हिंदुओं को  सनातन धर्म के विरुद्ध भड़काने का कार्य कराया जाता

कैमूर-  सासाराम संसदीय क्षेत्र बसपा के प्रत्याशी संतोष कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कहा ईसाई धर्म का होकर कांग्रेस प्रत्याशी एससी एसटी के लिए आरक्षित सीट से लड़ रहे चुनाव, हमें अपना रिश्तेदार बता चुनावी प्रचार प्रसार में लोगों को कर रहे हैं भ्रमित। आपको बताते चलें कि सासाराम संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहें सांसद प्रत्याशी संतोष कुमार के द्वारा जिला मुख्यालय शहर भभुआं वार्ड एक पूर्व नगर परिषद सभापति जैनेंद्र आर्य के निजी आवास पर शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जिसमें संतोष कुमार के द्वारा कहा गया, कि कांग्रेस पार्टी से सासाराम संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी मनोज कुमार के द्वारा जनता के बीच प्रचार प्रसार के मध्य हमें अपना रिश्तेदार बताकर भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा जनता के बीच कहा जा रहा है, कि संतोष कुमार हमारा भांजा है जबकि हमारा उनका दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है। हमारा ननिहाल सोनहन थाना क्षेत्र के पंचगांवा गांव में है, हमारे मामा का नाम कैलाश राम है, जबकि उनका घर कुदरा थाना क्षेत्र के सकरी गांव में है और वह ईसाई है, तो एक ईसाई परिवार से हम दलित परिवार का रिश्ता कैसा,वह मात्र हार की डर से लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनके द्वारा ईसाई मिशनरी का स्कूल चलाया जाता है, और उस स्कूल के माध्यम से हजारों हजार दलित घरानों को पैसे का प्रलोभन देकर  का धर्म परिवर्तन कराया जा चुका है, और वह मात्र एक ईसाई मिशनरी का तोता है। उन्होंने कहा कि उनका लड़का उज्जवल कुमार एक बलात्कारी है, और जो व्यक्ति स्कूल के आड़ में नाबालिक का बलात्कार करवा सकता है तो वह जीतने के बाद क्या करेगा। उनके द्वारा ईसाई धर्म अपनाने के बावजूद भी दलितों का हक मारने का कार्य किया जा रहा है। जबकि ईसाई धर्म अपनाने के बाद उन्हें एससी एसटी के लिए आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने का कोई अधिकार नहीं है। और इसके लिए हम हाई कोर्ट में जाकर मामला दर्ज करायेंगे। विश्वसनीय सूत्रों को माना जाए तो संतोष कुमार की बातों में सत्यता प्रदर्शित हो रहा है, और मनोज कुमार ईसाई धर्म अपना चुके हैं। कुदरा प्रखंड के आसपास के कई गांवों  समेत कैमूर, रोहतास, बक्सर जिला समेत उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, चंदौली एवं सोनभद्र जिला में मनोज कुमार के द्वारा हजारों हजार घरों को विदेशी पैसों की बदौलत पैसों का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा चुका है। इतना ही नहीं ईसाई धर्मावलंबी (भिम आर्मी) को फंडिंग कर सनातन धर्म के विरुद्ध दलित हिंदुओं को भड़काने का कार्य कराया जाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट