लूट की बैटरी कबाड़ी खाने से बरामद तीन गिरफ्तार

 संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 


दुर्गावती (कैमूर)-थाना क्षेत्र के डहला गांव के एक टेंपो से खोली गई बैटरी को पुलिस ने सैयदराजा के एक कबड्डी खाने से बरामद कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक डहला निवासी शिवटहल चौधरी के द्वारा अपने टेंपो से बैटरी चुराए जाने संबंधी प्राथमिक की दुर्गावती थाने में दर्ज कराई गई थी। जिस के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार पर जेल भेज दिया और बैटरी को उत्तर प्रदेश के सैयदराजा थाना के एक कबाड़ी खाने से बरामद कर ली चोरी में सहयोग करने वाले तीन सहयोगियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में विशाल कुमार रमउपुर थाना सैयदराजा पुनवासी कुमार माचिया थाना सैयद राजा अलाउद्दीन शेख जेठमलपुर थाना सैयदराजा जिला चंदौली के बताए जाते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट