तिलौथु में बिभागीय समिति सदस्य सम्मेलन बैठक सम्पन्न

 

रोहतास ।।  रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय रामगढ़ बन्दीपुर सहित कैमूर के नुआंव मोहनिया कुदरा  सकरी ,इत्यादि विद्यालय समिति सदस्य तिलौथू  पहुंचे जानकारी के अनुसार शिशु शिक्षा प्रबन्ध समिति बिहार एवं भारती शिक्षा समिति द्वारा आयोजित समिति सम्मेलन रोहतास विभाग  सरस्वती औघौगिक प्रशिक्षण केंद्र  तिलौथू में आयोजित हुआ जिसमे   रोहतास औरंगाबाद एवं कैमूर के विभिन्न विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समिति के लोग पहुंचे। मुख्य अतिथि उतर पूर्व क्षेत्र संघटन मंत्री  ख्याली राम, विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव प्रदीप कुशवाहा प्रदेश मंत्री भरत पूर्वे,वही कार्यक्रम का संचालन  रोहतास विभाग निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार ने किया वही संघटन मंत्री ने कहा कि विद्यलाय के संस्कार  को समाज की ओर ले जाइए और सामज के हर वर्ग और हर उप्र के लोगो को वंदना स्थल पर लाए मौके पर रोहतास विभाग संयोजक देवनारायण सिंह प्रधानाध्यापक राजीव रंजन दुबे,शिवाजी पाण्डेय, डॉ सतेंद्र कुमार विद्यार्थी  दीनानाथ सिंह सहित कई प्रधानाध्यापक एवं समिति के लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट