रिलायंस जियों कंपनी के टॉवर से कार्ड चोरी‌‌

भिवंडी।।भिवंडी के राजनोली उत्सव होटल के नजदीक रिलायंस जियो कंपनी के निर्माणाधीन मोबाइल टाॅवर की केबिन तोड़ कर 40 हजार रूपये कीमत के एल एम डीकार्ड और एलसीडी कार्ड को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। जिसकी शिकायत रिलायंस जिओ प्रा. लिमिटेड कंपनी के सुपरवाइजर  पद पर काम करने वाले सुनिल दशरथ गायकवाड़ ने कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक शेरखाने कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट