एक फ्लैट की दो बार बिक्री कर ठगे लाखों रूपये

भिवंडी।। भिवंडी के काल्हेर परिसर में बिल्डर द्वारा एक ही फ्लैट को दो बार अलग अलग व्यक्तियों के नाम पर बिक्री कर लाखों रूपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस ठगी के शिकार पीड़िता ने बिल्डर के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने संतोष पुरी नामक बिल्डर के खिलाफ भादंवि की धारा 420,406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक काल्हेर गांव की रहने वाली श्रीमति विनीता विकास तायडे ने देवर डेवलपर्स के मालिक संतोष पुरी से काल्हेर गांव, मछली मार्केट के नजदीक फ्लाॅट नंबर टी -2, बी बिंग में 460 स्क्वायर फुट का फ्लैट खरीदा था। वर्ष 2018-2019 में इस फ्लैट की कीमत  8,70,000 रूपये का भुगतान भी कर दिया। किन्तु संतोष पुरी ने उसी फ्लैट को दूसरे व्यक्ति को बेंच दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर ठगी मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विकास राऊत कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट