भिवंडी में सट्टा - मटका का जुआर शुरू ! एक सप्ताह के भीतर सट्टा- मटका के दो अड्डों पर पुलिस का छापा

भिवंडी।। भिवंडी शहर पाॅवर लूम उद्योग की नगरी है। यहां पर भारी संख्या में दूसरे राज्य से आऐ मजदूर दिहाड़ी मजदूरी करते है। इन्ही मजदूरों को लखपति बनने का सपना दिखाकर सट्टा - मटका चलाने वाले कुछ लोग विभिन क्षेत्रों में जुआर अड्डे शुरू कर रखा है। हालांकि दीपावली के दरमियान 15 दिनों तक सभी सट्टा - मटका के अड्डे पूरी तरह से बंद रहे थे किन्तु दीपावली के बाद धीरे धीरे पुनः ऐसे अड्डों पर सटोरियो व जुआरियो का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। भिवंडी‌ पुलिस ने दीपावली के बाद दो सट्टा - मटका अड्डों पर छापेमारी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में तीन सटोरियो को गिरफ्तार भी किया है।हालांकि सट्टा चलाकर सट्टा किंग बनने का सपना देख रहे सट्टा माफिया प्रत्येक बार पुलिस के चंगुल से फरार होने में सफल रहे है।शांतिनगर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत आमपाडा, ग्लैक्सी टाॅकीज चौहान कालोनी, फातमा नगर, गुलजार नगर, जब्बार कंपाउड और बाबला कंपाउड में बड़े पैमाने पर सट्टा - मटका अड्डा चलाया जाता है। यही नहीं अपने आपको सट्टा किंग समझने वाला बाबला कंपाउड में वकायदे कार्यालय भी खोल रखा है। जिसमें सदैव आपराधिक किस्म के लोगों का जमावड़ा रहता है। शांतिनगर पुलिस ने ग्लैक्सी सिनेमा के पीछे खाली पड़ी जमीन पर शुक्रवार को छापेमारी कार्रवाई की थी‌। इस कार्रवाई में मोहम्मद वारिस अब्दुल राऊफ खान निवासी गैबीनगर को पुलिस ने सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार किया है। वही पर सुनिल किराना वाला, आकाश तुंडा और शौकत पुलिस के चंगुल से फरार हो गयें। जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने इस छापेमारी में 470 रूपये नकद और मटका सट्टा लिखने के साहित्य भी बरामद की है। निजामपुरा पुलिस ने दो नवंबर को रात्रि आठ बजे के दरमियान मदारछल्ला के पास खाली पड़ी जमीन पर सट्टा -मटका का जुआर अड्डा चला रहे कांति हंसराज कंजारिया और नुरेज जीमल अंसारी को जुगार लिखने के साहित्य व 220 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों मामलों में मामला दर्ज कर किया है। इसके बावजूद विभिन्न जगहों पर सट्टा - मटका जुआर शुरू है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट