कौलापुर में बाइक से गिरकर छात्र घायल

भदोही ।। गोपीगंज क्षेत्र के कौलापुर में मंगलवार को परीक्षा देकर अपने घर लौट रहा छात्र बाइक अनियंत्रित होने से सड़क पर गिर गया। जिससे छात्र के दाहिने पैर में चोट लग गई। साथियों ने छात्र का ईलाज कराकर घर ले गये।

 जानकारी के मुताबिक गोपीगंज क्षेत्र के हरदेवपुर निवासी छात्र पियूष पाण्डेय मंगलवार को सेमराध में स्थित नारायण इंटर कालेज से संस्कृत की परीक्षा देकर अपने साथियों के साथ घर लौट रहा था। पियूष पाण्डेय जब कौलापुर में स्थित रेलवे फाटक के पास पहुंचा तो ब्रेकर पर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। और पियूष सड़क पर गिर पड़ा जिससे उसके दाहिने पैर में चोट लग गई। साथ में रहे साथियों ने पियूष का स्थानीय चिकित्सक से ईलाज कराकर घर ले गये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट