भाकपा माले की टीम ने पंजराडीह में हुए सियाराम राय की हत्या के स्थल एवं पंजराडीह गांव का किया दौरा

बिहार जमुई (चकाई) ।। भाकपा माले की टीम ने पंजराडीह में हुए सियाराम राय की हत्या के स्थल एवं पंजराडीह गांव का किया दौरा टीम में भाकपा नेता मनोज कुमार पाण्डेय खे ग्रामस के राष्ट्रीय पार्षद कामरेड कालू मरांडी, खे ग्रामस के राज्य पार्षद मोहम्मद सलीम अंसारी, बासुदेव हांसदा समेत दर्जनो कार्यकर्ता साथ थे ।भाकपा माले नेता मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि घटना स्थल को देखने के बाद ऐसा लगता है कि हत्यारे ने बहुत ही निर्मम तरीके से सियाराम राय की हत्या की है सियाराम राय मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था परिवार का एकमात्र कमाउ सदस्य था उसके इस तरह से मर्माहत हैं एवं दुख की इस घडी में भाकपा माले पूरी तरह इनके परिवार के साथ खडी है उन्होंने जमुई जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि दोषियों  को 48घंटे के अंदर पुलिस प्रशासन गिरफ्तार करे अन्यथा भाकपा माले जुझारू आन्दोलन करेगी एवं पीडित परिवार को दस लाख रुपये मुआवजा एवं एक सरकारी नौकरी दिया जाय ।मौके पर राजकिशोर किसकू, शिवन राय, फूचन टूडू, भैरो सिंह, समेत बहुत संख्या में ग्रामीण मौजूद थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट