प्रयागराज पूर्व सांसद अतीक अहमद के पैतृक आवास पर चला बुलडोजर

  प्रयागराज। पूर्व सांसद अतीक अहमद के चकिया स्थित घर पर बनाए गए अस्थायी चहारदीवारी को पीडीए के बुलडोजर ने  को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा रहा। मौके पर पीडीए के अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मुस्तैद रहे पीडीए ने इससे पहले अतीक अहमद के चकिया स्थित मकान को जमींदोज कर दिया था। मकान के मलबे के चारों तरफ अतीक के परिजनों की ओर से अस्थायी चहारदीवारी बना दी गई थी इसकी जानकारी होने पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने नोटिस जारी कर चहारदीवारी को तत्काल हटाने के लिए कहा था। इस पर अमल न होने पर पीडीए के दस्ते ने बुलडोजर से चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं को योगी सरकार 2.0 में पूर्व सांसद पर पहली कार्रवाई हुई। पार्ट वन में अतीक अहमद और उससे जुड़े गुर्गों के दो दर्जन से अधिक मकान और निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं। विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद योगी सरकार की वापसी के साथ ही पीडीए ने अतीक के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए नोटिस जारी कर दी  पीडीए के अधिकारियों ने बताया कि अतीक के चकिया स्थित आवास पर पहले भी कार्रवाई हुई थी। इस बीच अवैध रूप से फिर से बाउंड्री बना दी गई थी। जिसको लेकर पीडीए ने नोटिस भी जारी किया था, लेकिन बाउंड्री नहीं हटाई गई। जिस पर पीडीए ने बुलडोजर चला दिया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट