ब्यावरा दवा प्रतिनिधि संघ ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल का किया समर्थन

ब्यावरा /राजगढ़ ।। MPMSRU, FMRAI के तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रव्यापीा हड़ताल के समर्थन में ब्यावरा दवा प्रतिनिधि संघ (MPMSRU BIAORA UNIT) ने  स्थानीय पीपल चौराहा पर अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर अपनी विभिन्न मांगों जैसे श्रम कानूनों में किए गए बदलाव ,दवाओं पर लगने वाले अधिकतम जीएसटी को कम करने, मिनिमम 25000 सैलेरी, SPE एक्ट 1976 को बहाल कर श्रम कानुनो को सख्ती से लागू किया जाए,पेट्रोलियम पदार्थो पर जारी बढ़ोतरी के कारण रोजाना भत्तो में बढ़ोतरी की जाए आदि प्रमुख मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन एवं हड़ताल का आयोजन किया गया जिसमें सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपने सारे कार्य छोड़कर दो दिवसीय हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया! इस विरोध प्रदर्शन में उपस्थित साथियों में वरिष्ठ दवा प्रतिनिधि देवेंद्र नागर ,कैलाश यादव, राजेंद्र यादव ,मुकेश यादव, आशीष शर्मा ,सुरेश नागर, देवेंद्र राजपूत, मनीष गुप्ता ,रामचरण प्रजापति, नितेश सिंह ,रितेश गुप्ता, कृष्ण कुमार, जितेंद्र यादव, शेखर शर्मा, राघवेंद्र शर्मा, चेतन दांगी, पप्पू दांगी, मणि शंकर परमार ,राकेश यादव बलराम दांगी ,सुरेश चंद्रवंशी, सुमित शर्मा ,संतोष साहू ,राहुल कुमावत ,योगेश मिश्रा आदि सभी सदस्य सम्मिलित हुए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट