सुरियावां पुलिस द्वारा अभियुक्त के लगातार फरार रहने पर की गयी कुर्की

भदोही ।। भदोही जनपद में दिनांक 27.03.2022 को माननीय न्यायालय श्रीमान A.S.J तृतीय जनपद भदोही के आदेश के क्रम में थाना सुरियावां के मु0अ0सं0 92/18 धारा 41/411/414/भादवि व मु0अ0सं0 89/2018 धारा 307 भादवि में लगातार फरार चल रहे अभियुक्त सत्यभान उर्फ दग्धा पुत्र जयनाथ हरिजन निवासी सिंहपुर जनपद भदोही का कुर्की आदेश प्राप्त हुआ था । माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सुरियावां थाना स्थानीय से पर्याप्त पुलिस बल के साथ अभियुक्त सत्यभान उर्फ दग्धा पुत्र जयनाथ हरिजन निवासी सिंहपुर थाना सुरियावा के घर पर नियमानुसार कुर्की की कार्यवाही की गयी जिसकी जनता में भूरि भूरि प्रशंसा की गयी ।

 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट