चोरों का भय दिखाकर महिला से ठग ली सोने की चूड़ियाँ

भिवंडी।। भिवंडी शहर के शांतिनगर पुलिस सीमा अंर्तगत टेमघर गांव के जलाराम मेडिकल के सामने, शाम साढ़े पांच बजे के दरमियान दो अज्ञात ठगों ने एक महिला को चोरों का भय दिखाकर उसके हाथ में पहनी १,६५,००० रुपये कीमत की चार सोने की चूड़ियां हाथ सफाई दिखाकर ठग लेने की घटना घटित हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टेमघर पाडा निवासी गृहणी संगिता लक्ष्मण जनार्दन (५५) शाम साढ़े पांच बजे के दरमियान कल्याण भिवंडी रोड़ के जलाराम मेडिकल पास से जा रही थी। इसी दरमियान दो अज्ञात व्यक्तियों ने आकर कहा कि "चोरी की घटना बढ़ गयी है आप अपनी सोने की चूड़ियाँ निकालकर बेग में रख लें।" इस प्रकार कहते हुए संगिता जनार्दन पर विश्वास जताते हुए बड़ी सफाई से उनके हाथों से चारो चूड़ियाँ निकलवाकर ठगी कर लिया है। इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में  शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भादंवि की धारा ४२०,३४ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक रविन्द्र पाटिल कर रहे है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट