सरस्वती शिशु मंदिर रामगढ़ में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण-2021 के तहत NAS की परीक्षा हुई आयोजित



परीक्षा के दौरान  आब्जर्वर प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार रहे मौजूद

रामगढ़ (कैमूर) ।। शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर रामगढ़ में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण-2021 के तहत NAS की परीक्षा हुई आयोजित भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के अनुसार समूचे भारत के 735 जिलों में यह उपलब्धि जांच परीक्षा आयोजित की गई। इस आयोजन के अंतर्गत कैमूर जिले के चयनित 138 विद्यालयों में एक रामगढ़ सरस्वती शिशु मंदिर में भी यह परीक्षा संपन्न की गई। जिसमें आब्जर्वर के तौर पर भूपेश गुप्त डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार एवं उनके सहयोगी के रुप मे ओम प्रकाश ,संजय कुमार, देवेंद्र सिंह एवं शशांक पांडे रहे इस परीक्षा में  कक्षा तृतीय पंचम व अष्टम के विद्यार्थियों को अधिकतम तीस की संख्या में लॉटरी सिस्टम से चयनित कर बैठाया गया। आब्जर्वर भी रहे मौजूद विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव रंजन दुबे ने बताया कि सहयोगी शिक्षक के रूप में विद्यालय के विनायक चौबे, कृष्णा लता, विवेकानंद पांडे ,सुजीत कुमार सिंह एवं जीवन राठौर आदि  उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट