जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम के अवसर पर जनजातीय वर्ग के लोगों के लिए 128 बसों की हुई व्यवस्था

राजगढ़ ।। भोपाल में 15 नवम्बर, 2021 को आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर 05 विकासखण्डों के जनजातीय वर्ग के लोगों को शामिल होने के लिए 128 बसों की व्यवस्था की गई है। उक्त बसों के माध्यम से जिले के 5,137 सहभागियों को लाने ले जाने का प्रबंध किया गया है। 

जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण के.के. शर्मा ने बताया कि नरसिंहगढ़ ब्लॉक अंतर्गत हुलखेड़ी में 03 बस, गिंदोली में 04 बस, विजयगढ़ में 03 बस, मण्डावर में 02 बस, कांकरवाल में 03 बस, खानपुरा में 05 बस, निपान्याखेड़ी में 02 बस, सुकल्या में 01 बस, बडोदियातालाब में 01 बस, बखानी में 01 बस, झाडला में 02 बस, बरनावद एवं नहाली में 01 बस, महुआ में 01 बस, मवासा में 01 बस, रामगढ़ में 01 बस, जमोन्या जोहार एवं जमोन्या गणेष  में 01 बस, ताजीपुरा, बेजड एवं पिपल्यातव्वकुल में 01 बस, गादिया में 01 बस, हरलाय में 01 बस, केटरा, बिहार एवं सांकाजागीर में 01 बस, इकलेरा में 01 बस, भीलखेड़ा व बोकड़ी में 01 बस, मुवालियाखेदर एवं सराना में 01 बस, बमोरा सुखा में 01 बस की व्यवस्थाएं की गई है। 

इसी प्रकार ब्यावरा ब्लॉक अंतर्गत पडोनिया में 01 बस, पीपलबे में 01 बस, खानपुरा में 01 बस, खुरी में 01 बस, पुनरखेड़ी में 01 बस, पुनरखेड़ी, देवलखेड़ा में 01 बस, बिलवाडिया में 01 बस, कचनारिया में 01 बस, बालचिडी में 01 बस, जरकडियाखेड़ी में 01 बस, भाटखेड़ी में 01 बस, दुलतारिया में 01 बस, पनाली में 01 बस, कडियाहाट में 01 बस, गंगाहोनी में 01 बस, टोडी में 01 बस, शेखपुरा पहाडगढ़ में 01 बस, मऊ में 01 बस, बासखों में 01 बस, दण्ड बासखें में 01 बस, गोलाखेड़ा में 01 बस, रायपुरिया में 01 बस, पारसाना में 01 बस, बरखेड़ी - 17 में 01 बस, बाईहेड़ा में 01 बस, बेरियाखेड़ी में 01 बस, लखनवास में 01 बस, सिलखेड़ा में 01 बस, आमडोर में 01 बस, रामपुरिया लोंधपुरा में 01 बस, मोई नारियाबें में 01 बस, निवान्या में 01 बस, मानकी एवं चारखेड़ी में 01 बस, बरखेड़ा में 01 बस, जामी में 01 बस, जमोन्य में 01 बस, तवडियाकापुरा में 01 बस, जामनकापुरा जोमान्या में 01 बस, पाडलीमहाराजा तलावड़ा महाराज में 01 बस, बाल्यापुरा पीपल्याखेड़ी में 01 बस, गिन्दोरहाट में 01 बस, चाचाखेड़ी एवं लुहारी में 01 बस, टोंका तरेना व नेठाठारी में 01 बस, भाटपुरा सौंधिया में 01 बस, अमरगढ़ में 01 बस, मोठबडली में 01 बस, नरी व नारवें में 01 बस, बिसोनिया में 02 बस, बेडाबे में 01 बस, नापानेरा में 01 बस, नेवली में 01 बस, खंदी सुठालिया में 01 बस, मलावर में 01 बस, हांसरोद में 01 बस, कोलूखेड़ी में 01 बस, गोरधनपूरा में 01 बस, सालरियाखेड़ी में 01 बस, आगर में 02 बस, सुन्दरपुरा में 01 बस, मोतीपुरा में 01 बस, ढण्ड सुन्दरपुरा में 01 बस तथा सारंगपुर ब्लॉक अंतर्गत भैंसवामाता में 01 बस, संडावता में 01 बस, भ्याना में 01 बस, मेहताबपुरा में 01 बस, मलाहरगंज में 01 बस, टुटियाहेड़ी में 01 बस, उदनखेडी में 01 बस, छापरा में 01 बस, कडलावद में 01 बस, इटावा में 01 बस, करोंदी में 01 बस, खुजरिया घाटा में 01 बस, तलेनी में 01 बस, ब्यावरा माण्डू में 01 बस, कमलसरा में 01 बस और राजगढ़ ब्लॉक अंतर्गत धुआखेड़ी, टूनी एवं सुस्तानी में 01, जुनापानी में 01 बस, जुनापानी का खेड़ा में 01 बस, सिन्दुरिया एवं कीलखेड़ी में 01 बस, मान्यापुरा एवं फतेहपुरा में 01 बस, देहरीबामन एवं ओढपुर में 01 बस, उदयपुरिया का पुरा एवं महाबल में 01 बस, तलाईखेड़ा एवं हर्जीपुरा में 01 बस की व्यवस्थां प्रतिभागियों को गन्तव्य स्थान तक पहुंचाने एवं वापस लाए जाने हेतु निर्धारित स्थल पर उपलब्ध रहेंगी। उक्त बसे भोपाल जाने हेतु 15 नवम्बर, 2021 को प्रातः 06ः00 बजे अपने निर्धारित स्थलों से रवाना होंगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट