दो बाईक की आमने-सामने टक्कर में एक बाईक पर सवार महिला और चालक घायल

कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


कैमूर (भभुआ) ।। जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोगा के समीप मनिहारी चैनपुर पथ पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक चालक एवं उस पर बैठी महिला घायल हो गई। जबकि दूसरे मोटरसाइकिल चालक को भी हल्की चोटे आई हैं 

घायल महिला 45 वर्ष की शारदा देवी व भतीजा 25 वर्ष सन्नी पासवान दोनों भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरैथ पंचायत के नरोतापुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आपको बताते चलें कि छठ पर्व समापन होने के बाद महिला शारदा देवी अपने मायके से मोटरसाइकिल पर सवार होकर भतीजा के साथ अपने ससुराल नुआंव प्रखंड के तरैथा जा रहीं थी। इसी क्रम में अशोगा के समीप यह घटना घट गई। वही आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा दोनो घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में पीएचसी डॉ हारून खान ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा महिला सहित दो लोगों को पीएचसी लाया गया था जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया वही महिला के कमर में चोट आने के कारण  एक्सरे हेतु बेहतर अस्पताल में रेफर कर दिया गया हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट