बीडीओ ने पुआरी कला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

वाराणसी/हरहुआ ।। विकास खंड के हरहुआ बीडीओ धर्मेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने आज पुआरी कला स्थित सीएचसी का निरीक्षण किया ।बीडीओ ने आक्सीजन प्लांट की प्रगति तथा अन्य सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया। 

बीडीओ धर्मेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए जरूरी व्यवस्थाए सुनिश्चित कर ली गई हैं।चूंकि इस बार छोटे बच्चों पर भी महामारी का खतरा मंडरा रहा है वहीं गाँव गाँव में निगरानी समितियों और प्रशासनिक समितियों को पुनः एक्टिव किया जा रहा है तथा ब्लाक मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। जो चौबीस घंटे निगरानी समितियों के साथ तालमेल रख कर कार्य करेगा।

निरीक्षण के दौरान  डाक्टर प्रतिभा सिंह, एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह , ग्राम पंचायत अधिकारी मिथिलेश श्रीवास्तव ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश वर्मा रिंकू ,रत्नशंकर पांडेय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट