खस्ताहाल अंजूर फाटा- चिंचोटी सड़क मार्ग के मरम्मत का काम शुरू, मनसे कार्यकर्ताओं ने तोड़ा था मालोडी टोलनाका

भिवंडी।। जिले में लगातार हो रही रही बारिश के कारण भिवंडी अंजूर फाटा से चिंचोटी फाटा को जोड़ने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी थी.दररोज इस सड़क पर दुर्घटनाऐ घटित होने के साथ - साथ यातायात जाम की समस्या से खारबांव, कामन, अंजूर, बोरपाडा आदि गांवों के नागरिकों ने इस सड़क पर टोल वसूल करने वाली सुप्रीम कंपनी से सड़क मरम्मत करवाने की मांग कर रहे थे। किन्तु टोल वसूल करने वाली सुप्रीम कंपनी लापरवाही बरतते हुए सड़क मरम्मत काम अधर में छोड़ रखा हुआ था.जिसके कारण ठाणे - पालघर जिला मनसे अध्यक्ष अविनाश जाधव ने टोल वसूल करने वाली कंपनी से मुलाकात कर चेतावनी दी थी कि "पहले सड़क मरम्मत करों फिर टोल टैक्स वसूल करना". नही मनसे अपने स्टाइल में कंपनी के खिलाफ आंदोलन करेंगी. इस चेतावनी के बाद सुप्रीम कंपनी ने टोल वसूल करना बंद कर दिया था. दूसरे दिन चुपचाप से कंपनी ने पुनः टोल टैक्स वसूल करना शुरू कर दिया था. जिसकी जानकारी मिलने पर मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा मालोडी टोलनाका पर तोड़ फोड़ किया।
   
काफी विरोध के बाद टोल वसूल करने वाली सुप्रीम कंपनी ने सड़क दुरुस्ती करण करने का काम शुरू करवाया.आज महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के भिवंडी शहर अध्यक्ष मनोज गुलवी,माथाडी कामगार जिल्हा संघटक भारत पाटिल, भिवंडी शहर उपाध्यक्ष प्रवीण देवकर तथा मनसे खारबांव के पदाधिकारियो के एक दल ने मरम्मत काम का निरीक्षण किया. इस अवसर पर मनसे भिवंडी शहर अध्यक्ष मनोज गुलवी ने कहा कि मनसे पदाधिकारियो द्वारा अपने स्टाइल में आंदोलन करने के बाद आज सड़क डामरीकरण का काम शुरू हुआ है मालोडी टोल ‌नाका पर आंदोलन व तोड़ फोड़ नहीं किया जाता तो आज इस सड़क मरम्मत का काम नहीं होता।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट