वृद्ध का एटीएम बदलकर चौदह हजार रुपए निकाले

रिपोर्ट:- उदय प्रताप श्रीवास्तव 

सुल्तानपुर ।। गौराबादशाहपुर कस्बे में नहर पर स्थित पुलिस चौकी के बगल में एक्सिस बैंक के एटीएम में हुई एक घटना में एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने वृद्ध के खाते से 14 हजार रुपए उड़ा दिए। घटना का पता चलने पर पुलिस ने काफी भागदौड़ की परंतु ठगों का कुछ पता नहीं चल पाया। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के दशरथा गांव निवासी रिटायर्ड रेल कर्मी राजेंद्र यादव कस्बा स्थित पुलिस चौकी के बगल में स्थित एटीएम से अपने पैसे निकालने आए थे। एटीएम पर पहले से खड़े एक युवक ने मदद करने के नाम पर राजेंद्र यादव का एटीएम बदल दिया। थोड़ी देर बाद जब राजेंद्र यादव के मोबाइल पर चौदह हज़ार रुपये कटने का मैसेज आया तो राजेंद्र को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ। जब उन्होंने एटीएम चेक किया तो उनके पास जो एटीएम था वह दूसरा था। उन्होंने तत्काल बैंक जाकर एटीएम ब्लॉक करवाया और गौराबादशाहपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस काफी देर तक हाथ पैर मारती रही परंतु ठगों का कहीं पता नहीं चल पाया।।                

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट