क्षेत्र के युवाओं को अब मिलेगी तकनीकी शिक्षा

 पिंडरा।। पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि शिक्षा जहाँ ब्यक्ति के विकास में सहायक होता है वही व्यवसायिक शिक्षा ब्यक्ति को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करता है। सड़क पानी बिजली के साथ क्षेत्र में व्यवसायिक व तकनीकी  शिक्षा की जरूरत थी जो आने वाले दिनों में पूरी होगी। उक्त बातें बुधवार सायंकाल में पिंडरा विस् क्षेत्र के महँगाव में 14 करोड़ की लागत से बनने वाले आईटीआई कालेज के शिलान्यास समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहाकि यह जिले का पांचवा और पिंडरा विस् क्षेत्र का पहला सरकारी  आईटीआई कॉलेज है। रोजगारपरक शिक्षा मिलने से युवाओं को तकनीकी शिक्षा के लिए अब  भागदौड़ नही करनी पड़ेगी। पिंडरा विस् क्षेत्र इसी तरह तीन अन्य शिक्षण संस्थान खोले जाएंगे जिसमे अटल आवासीय विद्यालय और रंगमंच शिक्षण संस्थान खोले जाएंगे।  इसके पूर्व विधायक ने मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन और फीता काटकर शिलान्यास किया। पीडब्ल्यूडी द्वारा बनने वाले कॉलेज को डेढ़ वर्ष में पूर्ण करने की घोषणा की गई।  बुधवार को दोपहर में इसके पूर्व विधायक ने रामनगर गजेंद्रा में किसान सब्जी मंडी का उद्घाटन किया। इस दौरान उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कहाकि किसानों को सब्जी बेचने के लिए दूर नही जाना होगा।  शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह व संचालन डॉ जेपी दुबे ने किया। इस दौरान पवन सिंह,सतेंद्र सिंह, फौजदार शर्मा,सर्वेश सिंह, रामआसरे सिंह,मुरारी सिंह,संतोष सिंह,संदीप दुबे,अजय ऊदल,दीपक सिंह,अभिषेक राजपुत, नीलेश दुबे,होशिला पांडेय,अतुल रावत ,शिवप्रकाश गुप्ता, अनिल सिंह व  विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट