रामगढ़ विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना तेज

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती( कैमूर ) ।। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की घोषणा हो चुकी है। घोषणा के बाद प्रथम चरण में नॉमिनेशन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर तक संपन्न हो गई। नॉमिनेशन करने के बाद सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी पूरी ताकत के साथ लग गए हैं। कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा जिले में सबसे कम प्रत्याशियों ने  पर्चा दाखिल किया है । जिसमे कुल मिलाकर अंतिम तिथि तक 12 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया । स्कूटनी के बाद सभी प्रत्याशियों का पर्चा सही पाया गया। जिसमें बीजेपी से अशोक कुमार सिंह, राजद से सुधाकर सिंह,  बहुजन समाज पार्टी से अंबिका यादव, भारतीय सब लोग पार्टी से  दीपक उपाध्याय, आजाद समाज पार्टी से मोहम्मद इलियास अंसारी, सुहेलदेव विकास पार्टी से  संजय कुमार कुशवाहा, पुरुलर्स पार्टी  से इंद्रेश कुमार सिंह, आम आदमी पार्टी से राम सुधाकर तिवारी, एनसीपी से रामबचन राम, तो वही साहिल कुमार, शंकर दयालआनंद , राम बचन सिंह यादव  निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में है। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र मे मूल मतदान केंद्र 283 है तो वही 133 सहायक मतदान केंद्र है । जहां पर कुल 2724005 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 142803 पुरुष मतदाता एवं 129599 महिला मतदाता शामिल है।  सभी प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट देने के लिए मतदाताओं से अपील कर रहे हैं। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र पूर्व से समाजवादियों का गढ़  रहा है। लेकिन वर्तमान में यह सीट भारतीय जनता पार्टी के अशोक कुमार सिंह के कब्जे में है। तो  वहीं राजद के पूर्व विधायक अंबिका यादव बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहे हैं। जबकि  राजद से सुधाकर सिंह अपनी पूर्व विरासत को बचाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हुए है । चौक चौराहे पर चर्चा चल रही है रामगढ़ विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना देखी जा रही है। अब देखना यह है कि रामगढ़ की जनता किसे अपना नेता चुनती है।  वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी  अपनी किस्मत आजमा रहे हैं ये भी अपने आप को किसी से कमजोर नहीं समझ रहे हैं। रामगढ़ में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय जनता दल एवं बहुजन समाज पार्टी के बीच देखा जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट