ट्रक से टक्कर युवक की हुई मौत।

रिपोर्टर, राहुल कुमार मौर्य

सेवापुरी राजातालाब खजूरी पुलिस चौकी के पास सड़क पार करते समय ट्रक से टक्कर के बाद युवक की इलाज के दौरान देर रात हुई मौत वाराणसी सेवापुरी मिर्जामुराद क्षेत्र के खजूरी पुलिस चौकी के सामने सोमवार को ऑटो से उतरकर पैदल सड़क पार करते समय युवक को ट्रक ने टक्कर मारी जिससे युवक को बहुत ज्यादा चोट आई ग्रामीणों के मदद के बाद युवक को मंडली अस्पताल भेजा गया।जिसमें इलाज के दौरान अज्ञात युवक की मौत हो गई युवक का उम्र लगभग 25 वर्ष बताया जा रहा है युवक को धक्का मारकर ट्रक चालक टक्कर मारने के बाद भाग निकला, आपको बता दें, कि बताया जा रहा है अज्ञात युवक टीशर्ट और लोअर पहना हुआ है। पुलिस ने युवक का शव लेकर मंडली अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट