श्री परमहँस हॉस्पिटल का फीता काटकर पूर्व विधायक जाहिद बेग ने किया शुभारंभ

भदोही ।। रजपुरा कालोनी में नव निर्मित हॉस्पिटल का मंगलवार से शुभारंभ हो गया हॉस्पिटल के प्रबंधक समरजीत यादव सीए  ने बताया कि मरीजो के बेहतर ईलाज हेतु अच्छे डॉक्टर व सुसज्जित उपकरण से हॉस्पिटल को लैस किया गया है और 24 घण्टे डॉक्टर मौजूद रहेन्गे और मरीजों के लिए सारी  सुविध।ए उपलब्ध रहेगी।वहीं पूर्व विधायक श्री बेग ने  समरजीत यादव सीए और चिकित्सको को मुबारक बाद दी।साथ मे,शोभनाथ यादव,नई बजार चैयरमैंन विजय सोनकर प्रदीप यादव,पन्नालाल यादव,संतोष यादव दीप नारायण भारती, कर्मराज किसलय ,राजकुमार यादव,गामा यादव, सोहन पाल , मनोज यादव,गंगाराम यादव, हॉस्पिटल के स्टाफ सहित आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट