ग्राम पंचायत सदस्य को ग्राम सेवक द्वारा जान से मार देने की धमकी, शिकायत दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के अंबाडी ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक द्वारा ग्राम विकास के नाम पर भारी भष्ट्राचार किया गया है तथा इनके सरंक्षण में अनेक अवैध इमारतों बन रही है। कई ग्रामीणों सहित ग्राम पंचायत सदस्यों ने ग्राम सेवक के खिलाफ शासन से शिकायत दर्ज करवाया है। जिसकी जांच जारी है। 
   
ग्राम पंचायत सीमा अंर्तगत गणपति मंदिर परिसर में लाईट लगाने संबंधी जानकारी लेने पहुंची महिला को ग्राम सेवक दिलीप गोपाल जाधव ने उलट सुलट जबाब देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जिसकी जानकारी मिलने के बाद शिवसेना ग्राम पंचायत सदस्य दिनेश चंद्रकांत जाधव ने ग्राम सेवक से पूछताछ किया। जिस पर ग्राम सेवक ने भड़कते हुए व गाली गलौज करते हुए जान से मरवा देने की धमकी दिया। जिसके कारण ग्राम पंचायत सदस्य दिलीप जाधव ने गणेशपुरी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज करवाया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट