भिवंडी में तीन मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार व 06 मोटरसाइकिल भी बरामद

भिवंडी।। शहर में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। जिसे देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें सभी पुलिस स्टेशनों को सर्तककर्ता बरतने व चोरों पर अंकुश लगाने के लिए आदेश जारी किया है। जिसके कारण मोटरसाइकिल चोरों की धर पकड़ तेज हो गयी है। 

शहर पुलिस स्टेशन अंर्तगत मई माह में चोरी की गयी मोटरसाइकिल के घटना में जांच रहे पुलिस अधिकारी ने मोहम्मद जावेद कासिम अंसारी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया तथा पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी की बात कबूल कर लिया है इसके पास से शहर पुलिस ने दो मोटरसाइकिल भी बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है। बता दें कल्याण रोड़ से अदनान मुश्ताक अंसारी की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी थी जिसकी शिकायत शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज थी।             

इसी तरह नारपोली पुलिस स्टेशन अंर्तगत विभिन्न मोटरसाइकिल घटनाओं की जांच चल रही थी। इस दरम्यान पुलिस को दो शातिर मोटरसाइकिल चोरों की जानकारी मिली. नारपोली पुलिस ने दोनों चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उनके पास से शहर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों के सीमा अंर्तगत चोरी कि गयी 04 मोटरसाइकिलें बरामद हुई है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट