कौन बनेगा करोड़पति

भिवंडी।। भिवंडी शहर में एक युवती को झांसा देकर "कौन बनेगा करोड़पति" में लक्की ड्राॅ नाम पर लगभग 3 लाख रुपए ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। भिवंडी निजामपुरा पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
       
मिली जानकारी के अनुसार नदीनाका बारक्या कंपाउड, अमीना बाग निवासी आफरीन बानो मोहम्मद इस्माईल शेख को अलग अलग तीन मोबाइल फोन द्वारा फोन आया कि आपको "कौन बनेगा करोड़पति" में 25 लाख रुपए का इनाम लगा है। तथा आप की लक्की नंबर 703 है। फोन कर्ता ने बार बार फोन कर युवती को अपने विश्वास में लिया और 25 लाख रुपए मिलने के एवज़ में  02 लाख 92 हजार रुपये एस बीआय बैंक खाता क्रमांक 20337649567 में जमा करने के लिए कहा। युवती द्वारा उक्त बैंक खाते में 2 लाख 92. हजार रुपये गुगल पे द्वारा जमा कर दिया। किन्तु पुरुस्कार की रकम 25 लाख रुपए ना मिलने के कारण मोबाइल फोन धारक के खिलाफ निजामपुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। निजामपुरा पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ IPC के कलम 420,34 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच सहा. पुलिस निरीक्षक दाभाडे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट