भिवंडी मनपा में भष्ट्राचार का खेल समाप्त

◼ थर्ड पार्टी आँडिट के बिना नहीं होगा बिलों का भुगतान

◼ ठेकेदारो सहित भष्ट्र कर्मचारियों में मचा है हडकंप 

भिवंडी ।। भिवंडी मनपा में फैला व्यापक भष्ट्राचार पर अंकुश लगाते हुए मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ( IAS) ने मुख्य लेखा अधिकारी कालीदास जाधव को आदेश देते हुए कहा कि ठेकेदारो का बिल थर्ड पार्टी आँडिट के वगैर भुगतान नहीं किया जायें। विकास कार्यों की गुणवत्ता को सुधारने एवं ठेकेदारों की गलत कार्यप्रणाली पर अंकुश लगाए जाने हेतु आयुक्त आशिया द्वारा उठाए गए कदम से जागरूक शहरवासियों में खुशी फैली हैं वहीं भष्ट्र, लापरवाह ठेकेदारों के होश उड़े हुए है.
       
गौरतलब हो कि भिवंडी मनपा आयुक्त डॉ.पंकज आशिया (IAS) द्वारा 2 माह पूर्व पदभार संभालते ही बकाया बिलों के भुगतान को गंभीरता से लेते हुए लेखा विभाग में पड़े तमाम बिलों का भुगतान पर रोक दिया गया था.तथा लेखा विभाग द्वारा बकाया बिलों के भुगतान हेतु थर्ड पार्टी ऑडिट कराए जाने का आदेश दिया है. इसके साथ ही कहा कि शासन निर्णय नगर विकास 2008 के निर्देशानुसार 1 वर्ष की कालावधि में हुए विकास कार्यों की जांच कराया जाना नितांत जरूरी है. विकास कार्यों की कालावधि के दौरान ठेकेदार की अमानत राशि भी नहीं वापस की जानी चाहिए.शासन के निर्देशानुसार 10 लाख से 1 करोड़ के बिलों की जांच जिला तंत्रनिकेतन महाविद्यालय द्वारा एवम 1 करोड़ से 5 करोड़ तक थर्ड पार्टी ऑडिट शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय व 5 करोड़ से अधिक राशि के बिलों का भुगतान आईआईटी मुंबई, वीजीटीआई मुंबई एवम विश्वेश्वरैया अभियांत्रिकी महाविद्यालय की जांच के उपरांत ही बकाया बिलों का भुगतान किया जाएगा.
     
विदित हो कि वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल में 2 माह पूर्व भिवंडी मनपा आयुक्त का चैलेंज पूर्ण पद संभालने वाले आईएएस अधिकारी डॉ पंकज आसिया ने विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने  एवं ठेकेदारों की मनमानी पर अंकुश लगाने हेतु मनपा लेखा विभाग से सभी बैंक खातों से संबंधित चेक बुक को उठाकर अपने पास रख लिया है.मनपा आयुक्त आशिया के निर्देश पर ही समुचित तहकीकात के उपरांत बिल भुगतान किया जा रहा है.वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल में शासन एवं मनपा द्वारा महामारी नियंत्रण हेतु करोड़ों की राशि खर्च की जा चुकी है.शहर के जागरूक नागरिकों का मानना है कि वैश्विक महामारी संकटकाल की आड़ में मनपा की सत्ता में काबिज  दबंग नेताओं की शह पर कुछ भृष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदारों ने मनमाफिक, अनाप-शनाप बिल बना कर भुगतान प्राप्त किए जाने की कोशिश की थी जो आंशिक तौर पर नाकामयाब साबित हुई है.जागरूक शहरवासियों की शिकायत पर ही मनपा आयुक्त डॉ.पंकज आशिया ने बकाया बिल भुगतान को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए थर्ड पार्टी ऑडिट कराए जाने का आदेश दिया है जिससे भष्ट्र ठेकेदारों में खलबली मच गई है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट