भिवंडी में मोबाइल पर दिया तीन तलाक, मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी के शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंर्तगत गैबीनगर में एक व्यक्ति ने अपने पत्नी को इस लिए तलाक दे दिया वह अपने माता पिता से मिलने उनके घर गयी थी.पत्नी के शिकायतें पर शांतिनगर पुलिस ने पति के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शास्त्रीनगर इलाके में पीड़ित महिला अपने पति खालिद हुसैन शेख के साथ रह रही थी। तथा 29 अगस्त को गैबीनगर स्थित औलिया मस्जिद के पास रह रहे अपने माता - पिता ( मायके ) के घर गयी थी. जिसकी जानकारी मिलने पर उसके पति ने मोबाइल पर फोन करके कहा कि "वह अपनी मां के घर क्यों गई है‌." बात ही बात में दोनों में गाली गलौज होने लगी. इसी दरम्यान खालिद ने मोबाइल पर ही कहा कि "अब मुझे तेरे साथ नहीं रहना है और तुझे अभी इसी वक्त तलाक देता हूं " यह बोलकर उसने तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कहकर तलाक दे दिया। तलाक दिये जाने से नाराज पीड़िता ने पति के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया। पुलिस ने खालिद हुसैन शेख खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 और 506 सहित मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम की धारा 4 के मुताबिक मामला दर्ज किया है जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक होनाजी चिरमाड़े कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट