सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस का इंजन फेल

गोपीगंज ।। भदोही नगर स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर शनिवार को दोपहर सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस जैसे ही आकर रुका उसी समय ट्रेन का इंजन फेल हो गया चालक के अथक प्रयास के बाद भी इंजन के चालू नहीं होने पर इंजन खराब होने की बात से रेलवे के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके बाद लगभग अगले 2 घंटा से खड़ी ट्रेन को वाराणसी से दूसरा इंजन आकर ले गया। इस दौरान सफर कर रहे यात्री काफी परेशान रहे वही एसी बोगी में सफर कर रही फूलमती देवी ने बताया कि ट्रेन का इंजन फेल होने के बाद ऐसी भी बंद हो गया था जिससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वही यात्री राम अवध ने बताया कि वह तथा उसका परिवार डाला छठ पूजा के लिए घर जाने के लिए ट्रेन में सफर कर रहा था लेकिन इंजन फेल हो जाने की वजह से अब चिंता बढ़ गई है की पूजा के पूर्व घर पहुंच पाऊंगा कि नहीं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट