बेरासपुर गंगा घाट पर छठ पूजा में व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

भदोही ।। गोपीगंज क्षेत्र के बेरासपुर में उत्तर वाहिनी गंगा तट पर छठ पर्व के मौके पर शनिवार को व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया। छठ पर्व में महिलाओं का व्रत के शनिवार को सुबह घाट में स्नान किया और सूर्य की उपासना करने के बाद अपनी सुशोभिताओं पर दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा की शुरुआत की। शुक्रवार को छोटी छठ पर महिलाओं ने शाम को मीठा भोजन किया। शनिवार को पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर शाम को सूर्य को अर्घ्य दिया। रविवार को उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही पूजन समाप्त होगा। महिलाओं ने बताया कि सूर्य षष्ठी का यह व्रत विवाहित महिलाएं और पुरुष भी रखते हैं। इस व्रत में पंचमी से सप्तमी तक तीन दिन उपवास किया जाता है। पंचमी के दिनशाम के समय चंद्रास्त से पहले नमक रहित खीर भोजन किया। षष्ठी के पूरे दिन जल भी नहीं पिया जाता और शाम के समय डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर फल, पकवान और पुष्प आदि अर्पित किए जाता है। फिर अन्तिम दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत समाप्त होता है। इस मौके पर काफी दूर दूर के छठ पूजा करने वाले घाट पर मौजूद रहे। साथ में काफी भीड थी लेकिन पुलिस का एक सिपाही घाट पर मौजूद नही था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट