सुलभ शौचालय पर भू माफियाओं की नजर

नरेंद्र दुबे की रिपोर्ट

गोपीगंज, भदोही ।। ज्ञानपुर रोड स्थित नोनिया गली के शुलभ शौचालय पर भू-माफियाओं की नजर लगी है । उसे गली के नाम पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जब 50 वर्ष से वहाँ पर शौचालय बना था और आज भी मौजूद है।

गोपीगंज भदोही गोपीगंज कस्बे का वी आई पी रोड मार्ग ज्ञानपुर रोड जो मुख्यालय का मार्ग  इसके साथ ही इस रोड से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों राहगीरों का आवागमन लगा रहता है यह मार्ग से मिर्ज़ापुर,जौनपुर,बनारस,प्रयागराज,दिल्ली,लखनऊ तक के सफर करने वाले यात्रियों का आवागमन लगा रहता है।यात्रियों के समक्ष उस समय विकट स्थिति खड़ी हो जाती है जब किसी के परिवार की महिला को जरूरत महसूस हो जाती है और उसके परिवार के लोग परेशानी की हालत में लोगो से गिड़गिड़ाने लगते है ऐसा ही वाकया पिछले दिनों देखने को मिला जब दिल्ली जाने वाली बस चौराहे पर रुकी और उसमे से तीन महिलाएं परेशानी की हालत में लोगो से गिड़ गिड़ाने लगी तो मज़बूरी चौराहे पर पन्ना चौरसिया ने उनको अपने घर मे जगह दी। ऐसी परिस्थिति में नगर पालिका परिषद गोपीगंज के पास जगह उपलब्ध है और ज्ञानपुर रोड पर वर्षो पहले से शौचालय मौजूद था  जिसे नगर पालिका परिषद के पूर्व रिटायर्ड कर्मचारियों की मिली भगत से ब्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने की नीयत से तोड़ा जा रहा था जिसे तत्कालिक उपजिलाधिकारी के निर्देश पर रोक कर दुबारा निर्माण का आदेश पारित किया परंतु नगर पालिका उस समय खामोश हो गयी दुबारा निर्माण कार्य के लिए वर्तमान अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी सभासद गण सर्वसम्मति से सदन में पारित कर वहां निर्माण के लिए टेंडर करा चुके  फिर क्या कारण से निर्माण  नही हो रहा है। बताते चले पालिका तमाम न्यायिक प्रकिया से गुजर कर अपने पक्ष में फैसला भी करा चुकी है। जनहित में नागरिकों एवं यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए शुलभ शौचालय का निर्माण कराया जाना आवश्यक है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष से पुछने पर बताया कि जिला जज के यहां से उसके बाद माननिय उच्च न्यायालय से मुकदमा नगर पालिका पक्ष मे है और इस पर निर्माण कार्य कराया जाएगा इसका टेंडर भी हो चुका है। इसके साथ ही इस सम्बंध में नगर की  एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर सही जानकारी देकर निर्माण अतिशीघ्र करने का अनुरोध करेंगे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट