पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी ,लगाया सुरक्षा का गुहार

रिपोर्ट नरेंद्र दुबे

भदोही ।। भदोही जनपद के पत्रकार/समाजसेवी दिनेश कुमार यादव दादा ने अवैध कब्जा कर रहे भाजपा के तथा कथित नेता सुनील यादव,अनिल मिश्रा,जय शंकर मिश्रा द्वारा पत्रकार को जान से मारने की धमकी और फर्जी मुकदमा में फसाने की धमकी दी जा रही है आप को बता दे कि सत्ता पक्ष के भदोही के  विधायक के ये गुर्गे है ये लोग सुरियावां क्षेत्र में अवैध कब्जा कराना,किसी दलित को पैसा  की लालच देकर फर्जी मुकदमा करवाना इनका पेशा बन गया ये लोग सरकार की छवि धूमिल कर रहे है मामला यह था कि सुरियावां क्षेत्र के ग्राम-सनाथपट्टी में सुनील द्वारा अवैध कब्जा कर रहे थे इस खबर को दिनेश यादव ने प्रमुखता से चलाया और हाल में सुरियावां क्षेत्र के राधेश्याम सरोज के मकान को हड़पना चाहा इस खबर को भी प्रमुखता से प्रकाशित किये इसी को लेकर बार -बार धमकी दी जा रही है अगर खबर चलाओगो तो फर्जी मुकदमा,जान से मार दिए जाओगे यहां तक सुरियावां पुलिस पर फर्जी  मुकदमा के लिए  दवाब बनाये लेकिन पुलिस सुनील यादव,अनिल मिश्रा, जय शंकर मिश्रा को डांटकर भगा दी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट