श्रध्दा व भक्ति भाव से महिलाओं ने रखा छठ व्रत

देवरिया ।। छठ व्रत एक ऐसा त्यौहार है जो बिहार में शुरू हुआ और आज लगभग पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है इस त्यौहार में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं महिलाओं का मानना है कि छठ व्रत करने से सबकी मनोकामनाएं पूरी होती है आपको बता दें कि छठ पूजा के दौरान पुलिस प्रशासन भी अपने अपने तरीके से अलर्ट रही ताकि छठ व्रत के दौरान व्रत कर रही महिलाओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना होने पाए साथ ही त्योहारों के दौरान पुलिस की पैनी नजर अराजक तत्वों पर विशेष रूप से रहती है ताकि त्यौहार के दौरान अराजक तत्वों द्वारा कोई नुकसान ना होने पाए साथ ही छठ व्रत करने वाली महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी भी पुलिस प्रशासन बखूबी निभाते हुए नजर आई ऐसा ही एक नजारा शनिवार को देवरिया के छठ घाट पर देखने को मिला जहाँ पर छठ व्रत के दौरान छठ घाट पर आई हुई व्रती महिलाओं ने बताया कि छठ व्रत एक ऐसा त्यौहार है जिसमें अनेकों प्रकार का फल लगता है उसके बाद व्रती महिलाएं सभी प्रकार के फलों के साथ छठ घाट पर जाती हैं छठ घाट पर जाने के बाद व्रती महिलाएं छठ माता का पूजन अर्चन करती है तत्पश्चात सूर्य देव को अरग देती हैं उसके बाद सूर्यास्त होने के बाद व्रती महिलाएं वापस अपने घर आती है मालूम हो कि  रुद्र पुर,सलेमपुर, भाटपाररानी, भटनी,बरहज,गौरीबाजार के छठ घाट पर  कोतवाली ,थाना व चौकी इंचार्जो ने व्रती महिलाओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया था इस दौरान छठ घाट पर  अनेकों व्रती महिलाएं के सुरक्षा की  दृष्टि से पुलिस इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट