मार्केट प्लेस करंट लगने से युवक की मौत

जमुई ।। सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रवैय गांव में गुरुवार की देर शाम परमेश्वर महतो के 28 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण महतो की मौत करंट लगने से हो गई। स्वजन ने बताया कि घर के समीप मौजूद पोल से निकला अर्थिंग तार में परमेश्वर सट गया था। अर्थिंग तार में करंट का प्रवाह होने के कारण परमेश्वर तार में सटा रह गया। काफी देर तक लोग समझ नहीं पाए। जब वह नहीं हटा तो परमेश्वर को अर्थिंग तार से छुड़ाया। तब तक उसकी हालत गंभीर हो गई थी। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने परमेश्वर को मृत घोषित कर दिया। इधर, परमेश्वर की मौत के बाद स्वजन में कोहराम मच गया। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। परमेश्वर खेतीबारी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसे दो पुत्री और एक पुत्र है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट