चुनाव आयोग ने जामताड़ा डीसी को सांसद पर एफआइआर दर्ज करने का दिया आदेश

बिहार ।। विगत 23 अक्तूबर को जामताड़ा में आयोजित एक जनसभा में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा दिव्यांगों के बारे में आपत्तिजनक बात कहे जाने पर एफआइआर दर्ज कराया जाएगा। इस संबंध में चुनाव आयोग ने जामताड़ा डीसी को सांसद निशिकांत पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है। ज्ञात हो कि सांसद ने अपने विवादित भाषण में यह कहा था कि 'भाजपा किसी भी लंगड़ा, लुल्हा, काना, डकैत को टिकट देती है तो आप रघुवर दास और नरेंद्र मोदी पर भरोसा रखकर उन्हें वोट देकर जिताने का काम करें।' सांसद के इस आपत्तिजनक भाषण के बाद झारखंड दिव्यांग मंच के बैनर तले झारखंड के कई इलाकों में सांसद का विरोध और पुतला दहन किया गया था। इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से भी की गई थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने सांसद पर एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। वहीं जामताड़ा डीसी ने कहा है कि उन्हें चुनाव आयोग का आदेश प्राप्त हो गया है। इस आदेश पर विधिसम्मत कार्यवाई करने के लिए एसडीओ को निदेशित कर दिया गया है।

बहरहाल, नि:शक्त व्यक्ति अधिकार एक्ट 2016 के तहत निशक्तजनों से भेदभाव करने की स्थिति में छह महीने से लेकर दो साल तक की कैद और 10 हजार रूपये से लेकर पांच लाख रूपये तक के जुर्माने की सजा का प्रावधान है। 



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट