जिलाधिकारी ने चुरावनपुर गांव का किया औचक निरीक्षण

जौनपुर ।। बक्शा थाना क्षेत्र के ब्लाक मुख्यालय पर शुक्रवार दोपहर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। डीएम वहीं से सटे बख्शा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँच जांच की। चिकित्सक की तैनाती न होने पर ऐतराज जताते हुए जल्द से जल्द डॉक्टर नियुक्ति करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी वहीं से सीधे चुरावनपुर गांव की अनुसूचित बस्ती पहुँच शौचालय व उसकी उपयोगिता की जांच शुरू की। शौचालय में गंदगी देख नाराजगी जताते हुए ऐसा होने पर लाभार्थी से 12 हजार रुपये वसूलने की बात कही। बस्ती में तीन माह पूर्व परमशीला को लड़का पैदा होने एवं डिलेवरी के दौरान खर्च की जानकारी ली। संतुष्ट होने पर मनरेगा लाभार्थी बाबूराम के घर पहुँच पूछताछ की बस्ती में सड़कों की सफाई न होने पर नाराज डीएम ने सफाईकर्मी प्रदीप को निलंबित करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी गाँव में प्राथमिक विद्यालय चुरावनपुर पहुँच बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जताई। कक्षा चार की क्लास में डीएम शिक्षक की भूमिका में नजर आए। उन्होंने छात्रा अंजली वर्मा से 14 का पहाड़ा पढ़वाया नहीं पढ़ सकी जबकि छात्र शुभम के पहाड़ा पढ़ते ही छात्रों से तालिया बजवाई। मिड डे मिल, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकत्रियों से पूछताछ कर आवश्यक दिशा—निर्देश दिया। डीएम ने बच्चों से घर में स्वच्छ पानी पीने के लिए उसे उबालकर रखने व क्लोरोसीन की गोली डाल कर ही पीने की बात कही। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक शशिकांत पटेल, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद सिंह, प्रधान मनोज सिंह, श्यामलाल मौर्य, केशरी प्रसाद सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट